स्विस स्टार रोजर फेडरर को मॉन्ट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में उलटफेर का सामना करना पड़ा. फाइनल में दूसरे वरीय फेडरर को जर्मनी के 20 वर्षीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने लगातार सेट में 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया.
इसके साथ ही 36 साल के फेडरर सीजन के अपने छठे खिताब से वंचित रहे. उन्होंने नीदरलैंड्स के रोबिन हास को 75 मिनट में 6-3, 7-6 (7/5) से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.अब फेडरर के 16 मैचों से जारी जीत का क्रम टूट गया है.
2017 में रोजर फेडरर के फाइनल
ऑस्ट्रेलियन ओपन, जीते
इंडियन वेल्स मास्टर्स, जीते
मियामी मास्टर्स, जीते
हाले ओपन, जीते
विंबलडन, जीते
मॉन्ट्रियल मास्टर्स, हारे
विश्व मोहन मिश्र