यूएस ओपन: वीनस को हराकर स्टीफेंस फाइनल में, अब मुकाबला होगा कीस से

अमेरिका की स्लोएने स्टीफेंस और मेडिसन कीस ने अमेरिकी ओपन महिला एकल फाइनल में जगह बना ली है और दोनों का यह पहला फाइनल होगा.

Advertisement
स्लोएने स्टीफेंस और वीनस विलियम्स स्लोएने स्टीफेंस और वीनस विलियम्स

विश्व मोहन मिश्र

  • न्यूयॉर्क,
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

तीन महीने पहले गंभीर चोटों से जूझ रही अमेरिका की स्लोएने स्टीफेंस और मेडिसन कीस ने अमेरिकी ओपन महिला एकल फाइनल में जगह बना ली है और दोनों का यह पहला फाइनल होगा. बाएं पैर में चोट के कारण करीब 11 महीने कोर्ट से दूर रही स्टीफेंस ने सात बार की चैंपियन वीनस विलियम्स को 6-1, 0- 6, 7-5 से हराया.

Advertisement

वहीं अमेरिका की ही 15वीं वरीयता प्राप्त मेडिसन कीस कलाई के आपरेशन के 10 महीने बाद कोर्ट पर लौटी है . उसने अमेरिका की ही 20वीं वरीयता प्राप्त कोको वांडेवेगे को 6-1, 6-2 से मात दी. यह 15 साल बाद हुआ है जब अमेरिकी ओपन फाइनल में दोनों अमेरिका की ही खिलाड़ी है.

इससे पहले 2002 में फाइनल में सेरेना विलियम्स ने वीनस को हराया था. स्टीफेंस और कीस दोनों करीबी दोस्त हैं और फेडरेशन कप टीम में साथ खेलती हैं. स्टीफेंस ने कहा, मैं उसे लंबे समय से जानती हूं. टूर पर वह मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से है. एक दोस्त के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता. दोनों के बीच एकमात्र मुकाबला मियामी में 2015 में हुआ था जिसमें स्टीफेंस विजयी रही थी.

कीस ने कहा, वह इस समय अलग ही रंग में है. कोर्ट पर वापसी को लेकर काफी उत्साहित है. मुझे बहुत खुशी है कि हम फाइनल में एक दूसरे से खेलेंगे. फिलहाल स्टीफेंस वर्ल्ड रैंकिंग में 83वें स्थान पर है लेकिन अगले सप्ताह 25वीं रैंकिंग पर पहुंच सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement