शारापोवा को यूएस ओपन में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री, बैन के बाद करेंगी वापसी

रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन में वाइल्ड कार्ड प्रवेश की अनुमति मिल गई है.

Advertisement
मारिया शारापोवा मारिया शारापोवा

केशवानंद धर दुबे / विजय रावत

  • नई दिल्ली ,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन में वाइल्ड कार्ड प्रवेश की अनुमति मिल गई है. प्रतिबंध के 18 माह बाद शारापोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेलेंगी. अमेरिका टेनिस संघ (यूएसटीए) ने इसकी जानकारी दी. यूएसटीए ने अपने बयान में कहा, शारापोवा ने इससे पहले 10 बार यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में शामिल होते हुए टूर्नामेंट खेला है. पिछले साल वह अंतिम-16 में कैरोलिना वोजनियाकी से हार गईं थीं.

Advertisement

यूएस टेनिस असोसिएशन को नहीं थी दिक्कत

विश्व रैंकिंग के द्वारा शारापोवा को विंबल्डन में जगह मिल रही थी लेकिन घायल होने के कारण वह इस ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में खेल नहीं पाईं. यूएस ओपन 28 अगस्त से 10 सितंबर के बीच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. वाइल्ड कार्ड एंट्री देने पर यूनाइटेड स्टेटस टेनिस एसोसिएशन ने बीबीसी से कहा है कि शारापोवा का निलंबन एंटी डोपिंग प्रोग्राम के तहत था और वह उसे पूरा कर चुकी हैं जिसके कारण अब वह उनके वाइल्ड कार्ड सिलेक्शन की प्रक्रिया का हिस्सा हो सकती थीं.

शारापोवा ने अप्रैल में की थी वापसी

एसोसिएशन का कहना है कि पूर्व यूएस ओपन के विजेताओं को मेन ड्रॉ में वाइल्डकार्ड एंट्री दी जाती है और पहले भी मार्टिना हिंगिस, किम क्लिस्टर्स जैसी खिलाड़ियों को मेन ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी जा चुकी है. प्रतिबंध के बाद टेनिस में शारापोवा ने जब अप्रैल में वापसी की थी, तब उनकी कोई रैंकिंग नहीं थी. स्टटगार्ट, मैड्रिड और रोम चैंपियनशिप में वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने के बाद उनकी रैंकिंग 211 तक पहुंच गई थी.

Advertisement

मेलडोनियम दवाई ली थी शारापोवा ने

हालांकि, शारापोवा अभी भी बाएं हाथ की चोट से परेशान हैं जिसके कारण उन्हें सिनसिनाटी ओपन से बाहर होना पड़ा था. 2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान दिल की मेलडोनियम नामक प्रतिबंधित दवाई का प्रयोग करने के लिए दोषी पाए जाने पर शारापोवा पर जून 2016 में दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था. हालांकि, खेलों की मध्यस्थता की एक कोर्ट में उनके द्वारा प्रतिबंध के फैसले के खिलाफ अपील करने के बाद उनका प्रतिबंध 2 साल से घटाकर 15 महीने कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement