रैपिड टाईब्रेकर से होगा शतरंज विश्व खिताब का फैसला

शतरंज विश्व चैम्पियनशिप: अमेरिका के चैलेंजर फाबियानो करुआना और गत विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन के बीच लगातार 12 बाजियां ड्रॉ रहीं.

Advertisement
शतरंज विश्व चैम्पियनशिप मुकाबला (ट्विटर) शतरंज विश्व चैम्पियनशिप मुकाबला (ट्विटर)

विश्व मोहन मिश्र

  • लंदन,
  • 28 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

लगभग तीन हफ्ते में 50 घंटे से अधिक के खेल के बावजूद शतरंज विश्व चैम्पियनशिप के खिताब का फैसला टाईब्रेकर बाजियों के साथ होगा. अमेरिका के चैलेंजर फाबियानो करुआना और गत विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन के बीच लगातार 12 बाजियां ड्रॉ रही. शतरंज विश्व चैम्पियनशिप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.

लंदन में ‘साउंडप्रूफ ग्लास’ केबिन में खेला जा रहे इस मैच का फैसला अब रैपिड बाजियों के नतीजे से होगा और अगर फिर भी नतीजा नहीं निकलता है, तो विजेता का फैसला करने के लिए सडन डेथ प्रारूप का सहारा लिया जा सकता है.

Advertisement

26 साल के करुआना की नजरें बाबी फिशर के बाद पहला अमेरिकी विश्व चैंपियन बनने पर टिकी हैं. करुआना के खिलाफ हालांकि 27 साल के कार्लसन का पलड़ा भारी माना जा रहा है, जो 19 साल की उम्र से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं और कम समय के मैचों में उन्हें काफी मजबूत माना जाता है.

कार्लसन ने हालांकि सोमवार को 12वीं बाजी के दौरान करुआना को ड्रॉ की पेशकश कर कई कमेंटेटर को हैरान कर दिया, जबकि विशेषज्ञों और कंप्यूटर प्रोग्राम का मानना था कि वह बेहतर स्थिति में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement