विंबलडनः सेरेना क्वार्टर फाइनल में, नडाल-जोकोविच भी अंतिम-8 में

सात बार की चैंपियन सेरेना यहां 2015 और 2016 में खिताब जीत चुकी हैं. अब वह ऑल इंग्लैंड क्लब पर लगातार 18 मैच जीत चुकी हैं.

Advertisement
सेरेना विलियम्स सेरेना विलियम्स

विश्व मोहन मिश्र

  • लंदन,
  • 10 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने रूसी क्वालिफायर एवजीनिया रोडिना को 6-2, 6-2 से हराकर 13वीं बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

सात बार की चैंपियन सेरेना यहां 2015 और 2016 में खिताब जीत चुकी हैं. अब वह ऑल इंग्लैंड क्लब पर लगातार 18 मैच जीत चुकी हैं. पिछली बार गर्भवती होने के कारण वह यहां नहीं खेली थीं.

अब उसका सामना इटली की कैमिला जियोर्जी से होगा. जो विश्व रैंकिंग में 52वें स्थान पर हैं

Advertisement

गार्बाइन मुगुरुजा, सिमोना हालेप, मारिया शारापोवा, पेट्रा क्विटोवा, वीनस विलियम्स, कैरोलिना वोज्नियाकी और स्लोएने स्टीफेंस पहले ही बाहर हो चुकी हैं. विंबलडन के इतिहास में पहली बार शीर्ष दस में से कोई खिलाड़ी अंतिम आठ में नहीं पहुंची है.

उधर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच ने भी विंबलडन टेनिस ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दुनिया के नंबर-1 स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने गैरवरीय चेक रिपब्लिक के जिरी वेस्ले को 6-3 6-3 6-4 से हराया.

क्वार्टर फाइनल में नडाल का मुकाबला अर्जेंटीना के जुआन डेल पोट्रो या फ्रांस के जाइल्स सिमोन से होगा. सोमवार को सस्पेंड हुए मैच में पोट्रो 7-6 7-6 5-7 से आगे थे. नडाल 2011 के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं.

तीन बार के सर्बियाई स्टार चैंपियन जोकोविच ने चौथे दौर के मुकाबले में रूस के केरेन खाचानोव को 6-4 6-2 6-2 से मात दी.

Advertisement

अब जोकोविच का सामना केई निशिकोरी से होगा. निशिकोरी 1995 में शुजो मत्सुओका के बाद विंबलडन अंतिम आठ में पहुंचने वाले पहले जापानी खिलाड़ी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement