WWE रेसलर द रॉक बने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार, अक्षय कुमार भी लिस्ट में, देखें टॉप 10

Dwayne The Rock Johnson Became Highest Paid Actor Of World, Akshay Kumar In Top 10 Highest Paid Actor List: फोर्ब्स ने साल 2020 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक इस साल भी नंबर एक के स्थान पर WWE के सुपरस्टार द रॉक का कब्जा बरकरार रहा है. हालांकि सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 स्टार्स में अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है.

Advertisement
Dwayne 'The Rock' Johnson became highest paid actor of world Dwayne 'The Rock' Johnson became highest paid actor of world

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

फोर्ब्स ने साल 2020 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक इस साल भी नंबर एक के स्थान पर WWE के सुपरस्टार द रॉक का कब्जा बरकरार रहा है. पिछले साल भी द रॉक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में नंबर एक स्थान पर थे.

फोर्ब्स ने यह लिस्ट जून 2019 से लेकर जून 2020 तक के टाइम पीरियड में दुनिया भर के सेलिब्रिटी की सबसे ज्यादा कमाई के आधार पर जारी की है. इसमें इस वर्ष भी द रॉक 87.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ नंबर एक पर हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है.

Advertisement

अक्षय कुमार ऐसे अकेले भारतीय सुपरस्टार हैं जिनका नाम दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स के टॉप-10 लिस्ट में शामिल हुआ है. उन्होंने भारतीय ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के कई बड़े दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है. अक्षय कुमार 48.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं.

प्रोफेशनल रेसलिंग में अपने खतरनाक मूव्स और धमाकेदार अंदाज से सबका दिल जीतने वाले द रॉक हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए हैं. कमाई के मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं ठरहता. हालांकि द रॉक काफी समय से WWE के रिंग में नहीं दिखे. दरअसल, लगातार हो रही फिल्मों की शूटिंग के कारण उनकी मौजूदगी WWE में कम हुई है.

ये है फॉर्ब्स द्वारा जारी की गई सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट....

Advertisement

1. द रॉक (The Rock) – $87.5m (£66.8m)

2. रायन रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) – $71.5m (£54.5m)

3. मार्क वाह्ल्बर्ग (Mark Wahlberg) – $58m (£44.2m)

4. बेन एफ्लेक (Ben Affleck) – $55m (£41.9m)

5. विन डीजल (Vin Diesel) – $54m (£41.2m)

6. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) – $48.5m (£37m)

7. लिन-मैनुअल (Lin-Manuel Miranda) – $45.5m (£34.7m)

8. विल स्मिथ (Will Smith) – $44.5m (£33.9m)

9. एडम सैंडलर (Adam Sandler) – $31m (£23.8m)

10. जैकी चैन (Jackie Chan) – $30m (£23m)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement