ICC U-19 वर्ल्ड कप टीम में भारत का दबदबा, 5 चैंपियंस को मिली जगह

भारत ने शनिवार को माउंट मौंगानुई (न्यूजीलैंड) में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था.

Advertisement
भारतीय टीम भारतीय टीम

विश्व मोहन मिश्र

  • दुबई,
  • 04 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा कर दी है. इस प्लेइंग इलेवन में सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम में अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी हैं. भारत ने शनिवार को माउंट मौंगानुई (न्यूजीलैंड) में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.

Advertisement

भारत की ओर से टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ, (261 रन), प्लेयर ऑफ द फाइनल मनजोत कालरा (252 रन), प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट शुभमान गिल (372 रन), लेफ्ट आर्म स्पिनर अनुकूल रॉय (14 विकेट) और तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (9 विकेट) को जगह मिली है. दिलचस्प बात यह है कि टूर्नामेंट की उपविजेता ऑस्ट्रेलिया का इसमें एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है.

पृथ्वी शॉ टॉरंगा (न्यूजीलैंड) में माउंट मौंगानुई समुद्र तट पर ट्रॉफी के साथ

भारत ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड चौथी बार बना अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन

इस एकादश का कप्तान साउथ अफ्रीका के रेनार्ड वान टोंडर को बनाया गया है. उनके अलावा दो और अफ्रीकी खिलाड़ी टीम में रखे गए हैं. जबकि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं.

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का चयन पांच सदस्यीय चयन पैनल ने किया. इस पैनल में वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप, पूर्व भारतीय महिला कप्तान अंजुम चोपड़ा, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान जैफ क्रो, पत्रकार शशांक किशोर और पूर्व आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी शामिल थे.

Advertisement

वर्ल्ड चैंपियन भारत ने तीसरी बार किया ये कारनामा, कोई नहीं दूर-दूर तक

ये है आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम (बैटिंग ऑर्डर के मुताबिक) और इस वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों का प्रदर्शन-

1. पृथ्वी शॉ (भारत) -261 रन

2. मनजोत कालरा (भारत) - 252 रन

3. शुभमान गिल (भारत) - 372 रन

4. फिन एलेन (न्यूजीलैंड) - 338 रन

5.रेनार्ड वान टोंडर (दक्षिण अफ्रीका, कप्तान)- 348 रन

6. वैंडिल मैकवेटु (विकेटकीपर) (दक्षिण अफ्रीका) - 184 रन और 11

शिकार (सभी कैच)

7. अनुकूल रॉय (भारत) - 14 विकेट

8. कमलेश नागरकोटी (भारत) - 9 विकेट

9. गेराल्ड कोएत्जे (दक्षिण अफ्रीका) - 8 विकेट

10. कैस अहमद (अफगानिस्तान) - 14 विकेट

11. शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) - 12 विकेट

12वां खिलाड़ी - एलिक अथांजे (वेस्टइंडीज)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement