टीम इंडिया ने मेलबर्न में सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, KL राहुल ने डाली तस्वीर

टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट से पहले मेलबर्न में 2021 के आगमन का जश्न मनाया. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की.

Advertisement
Team India (@klrahul11) Team India (@klrahul11)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • भारतीय टीम इन दिनों मेलबर्न में है
  • 7 जनवरी से सिडनी में तीसरा टेस्ट
  • टीम इंडिया ने 1-1 से सीरीज बराबर की

टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट से पहले मेलबर्न में 2021 के आगमन का जश्न मनाया. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की, जहां उन्हें जसप्रीत बुमराह, मयंक अग्रवाल के अलावा टीम के सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्यों के साथ देखा जा सकता है.

टीम इंडिया के धुरंधर केएल राहुल ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा- नया साल, नया अनुभव, नई संभावनाएं, वही सपने, ताजा शुरुआत.   

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर नए साल पर शुभकामनाएं दी हैं. 

तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी (SCG) में खेला जाएगा. भारतीय टीम ब्रेक समाप्त कर शनिवार से अभ्यास पर लौटेगी. खिलाड़ी संभवत: 4 जनवरी को सिडनी रवाना होंगे. आम तौर पर टीमें नववर्ष की पूर्व संध्या पर सिडनी पहुंच जाती हैं, लेकिन शहर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के कारण  खिलाड़ियों और अधिकारी मेलबर्न में ही रुकना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया में 14 दिनों का पृथकवास पूरा करने के बाद अनुभवी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा ने गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG) में पहली बार अभ्यास सत्र में भाग लिया. सिडनी टेस्ट में इस सलामी बल्लेबाज के खेलने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement