सुशील कुमार ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील ने क्वालिफिकेशन ट्रायल्स के 74 किग्रा वजन वर्ग में जितेंद्र कुमार को हराया. कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे.
34 साल के सुशील कुमार ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीते हैं. पहली बार दिल्ली गेम्स-2010 में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया था, जबकि ग्लास्गो गेम्स 2014 में दूसरे स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. अब उनके लिए हैट्रिक लगाने की बारी है.
सुशील ने इसी महीने इंटरनेशनल कुश्ती में जबर्दस्त वापसी की, जब उन्होंने जोहानिसबर्ग कॉमनवेल्थ रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता. भारतीय पहलवान ने फाइनल में स्थानीय रेसलर जोहानेस पेट्रस को 8-0 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी.
गोल्ड मेडल जीतने के बाद सुशील कुमार ने भावुक ट्वीट करते हुए लिखा है कि तीन साल बाद इंटरनेशनल रेसलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत को मेरे गुरु और देश को समर्पित करता हूं. इससे पहले उन्होंने नवंबर में नेशनल रेसलिंग में गोल्ड के साथ अपनी धाक जमाई.
सुशील (74 किग्रा) के अलावा फ्रीस्टाइल के जिन अन्य पहलवानों ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफाई किया उनमें राहुल अवारे (57 किग्रा), बजरंग (65 किग्रा), सोमवीर (86 किग्रा), मौसम खत्री (97 किग्रा) और सुमित (125 किग्रा) शामिल हैं.
फ्रीस्टाइल के इन सभी छह पहलवानों ने अगले साल किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाली सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई किया.
इसके अलावा ग्रीको रोमन के 10 पहलवानों ने एशियाई कुश्ती चैंपिनयशिप के लिये क्वालिफाई किया. इनमें राजेंद्र (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), विक्रम कुराडे (63 किग्रा), मनीष (67 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा), हरप्रीत सिंह (82 किग्रा), सुनील (87 किग्रा), हरदीप (97 किग्रा) और नवीन (130 किग्रा) शामिल हैं.
विश्व मोहन मिश्र