अजलन शाह हॉकीः भारत को इंग्लैंड ने 1-1 से बराबरी पर रोका

पेनल्टी स्ट्रोक पर किए गए गोल के दम पर इंग्लैंड ने यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ करा लिया.

Advertisement
पहला गोल हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी पहला गोल हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी

विश्व मोहन मिश्र

  • इपोह (मलेशिया),
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 27वें सुल्तान अजलन शाह टूर्नामेंट में बराबरी पर रोक लिया. पेनल्टी स्ट्रोक पर किए गए गोल के दम पर इंग्लैंड ने रविवार को यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ करा लिया. अब भारतीय टीम का सामना 6 मार्च को मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होगा. अगर भारत को अपना छठा सुल्तान अजलन शाह खिताब जीतना है, तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा.

Advertisement

इससे पहले शनिवार को भारत और इंग्लैंड दोनों को अपने पहले मुकाबले में मात मिली थी. भारत को अर्जेंटीना ने 2-1 से हराया, वहीं वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-1 से मात दी. मैच के 14वें मिनट में शिलानंद लाकड़ा के गोल से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 की बढ़त बनाई. इसके बाद दोनों टीमें दूसरे और तीसरे क्वार्टर में गोल के लिए जूझती रहीं. चौथे क्वार्टर में इंग्लैंड को पेनल्टी स्ट्रोक हासिल हुआ. ग्लेगहॉर्न ने 52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

भारत ने इस टूर्नामेंट में युवा टीम उतारी है, जिसमें कई मुख्य खिलाड़ी जैसे आकाशदीप सिंह, एसवी सुनील, मनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश नहीं हैं. ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ रुपिंदर पाल सिंह और हरमनप्रीत सिंह को भी आराम दिया गया है. स्टार मिडफील्डर सरदार को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि फॉरवर्ड रमनदीप सिंह टीम के उपकप्तान हैं. मनदीप मोर, सुमित कुमार और शिलानंद लाकड़ा पहली बार चुने गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement