स्पेन फुटबॉल चीफ मारिया की भतीजी का अपहरण कर किया हत्या

स्पेन फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष एंजेल मारिया विलार की भतीजी मैक्सिको में अपहृत किए जाने और फिरौती के लिए कई दिन तक कब्जे में रहने के बाद मृत मिली है.

Advertisement
फुटबॉल फुटबॉल

अभिजीत श्रीवास्तव / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

स्पेन फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष एंजेल मारिया विलार की भतीजी मैक्सिको में अपहृत किए जाने और फिरौती के लिए कई दिन तक कब्जे में रहने के बाद मृत मिली है.

स्पेन के विदेश मंत्री ने यह जानकारी दी. विदेश मंत्री जोस मैनुअल गार्सिया मरगालो ने बताया कि अपहरण 13 सितंबर को किया गया था और अब मैक्सिको सिटी के दक्षिण पश्चिम में लगभग 60 किलोमीटर दूर तोलुका की सेंट्रल सिटी के मुर्दाघर में उसकी लाश मिली है.

Advertisement

मैनुअल ने बताया कि अपहरणकर्ता ने उसे एटीएम से पैसे निकालने के लिए बाध्य किया और उसे छोड़ने के लिए परिवार वालों से फिरौती मांगी.

मंत्री ने कहा, ‘राशि का भुगतान किया गया, लेकिन जितनी उन्होंने मांगी थी उससे काफी कम और हमें लग रहा था कि वह सुरक्षित वापस लौट आएगी.’

उन्होंने कहा, ‘यह बेहद दुखद खबर है और इसकी बिलकुल उम्मीद नहीं थी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement