SAG 2016 में भारत ने जड़ा पदकों का तिहरा शतक

महिला मुक्केबाजों ने दांव पर लगे तीनों गोल्ड मेडल जीते जबकि जूडो खिलाड़ियों ने भी आखिरी दिन दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल हासिल किए. भारत ने कुल मिलाकर 188 गोल्ड, 99 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल जीते. भारत ने इस तरह से मेडल संख्या के मामले में लंबी छलांग लगाई.

Advertisement

सूरज पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

12वें दक्षिण एशियाई खेल 2016 में भारत ने अपनी क्षेत्रीय बादशाहत बरकरार रखते हुए मंगलवार को रिकॉर्ड 308 पदकों के साथ अपने अभियान का अंत किया और लगातार 12वीं बार ओवरऑल चैंपियन बना.

महिला मुक्केबाजों ने दांव पर लगे तीनों गोल्ड मेडल जीते जबकि जूडो खिलाड़ियों ने भी आखिरी दिन दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल हासिल किए. भारत ने कुल मिलाकर 188 गोल्ड, 99 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल जीते. भारत ने इस तरह से मेडल संख्या के मामले में लंबी छलांग लगाई.

Advertisement

2010 में पिछले खेलों में उसने 90 गोल्ड सहित 175 मेडल जीते थे. श्रीलंका 186 मेडल (25 गोल्ड, 63 सिल्वर, 98 ब्रॉन्ज) के साथ दूसरे स्थान पर रहा. पाकिस्तान ने 106 मेडल (12 गोल्ड, 37 सिल्वर और 57 ब्रॉन्ज मेडल) लेकर तीसरा स्थान हासिल किया.

प्रतियोगिता के आखिरी दिन सारी प्रतियोगिता शिलांग में हुई तथा महिला मुक्केबाजों और जुडोकाओं ने अपने फाइनल मुकाबले जीते. मुक्केबाजों ने सभी दस गोल्ड मेडल जीतकर भारत के लिए परफेक्ट 10 बनाया. इससे पहले पुरुष मुक्केबाजों ने सोमवार को सातों गोल्ड मेडल जीते थे जबकि महिला मुक्केबाजों ने आज क्लीन स्वीप किया.

लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता मैरी कॉम (51 किलोग्राम) पूर्व विश्व चैंपियन एल सरिता देवी (60 किलोग्राम) और एशियाई खेलों की ब्रॉन्ज मेडल विजेता पूजा रानी (75 किलोग्राम) ने अपने अपने मुकाबले जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किए. कंधे की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रही मैरी कॉम ने श्रीलंका की अपनी प्रतिद्वंद्वी अनुशा कोदितुवाकु दिलरुक्शी पर मुक्कों की बरसात की. यह मुकाबला 90 सेकेंड से भी कम समय तक चला और भारतीय को टेक्नीकल नॉकआउट के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया. मैरी कॉम की शानदार शुरुआत के बाद इंचियोन एशियाई खेलों की ब्रॉन्ज मेडल विजेता पूजा रानी देवी ने 75 किलोग्राम में नीलांती आंद्रावीर को नॉकआउट किया. यह मुकाबला भी केवल एक राउंड तक चला. भारतीयों के चेहरे पर थोड़ा शिकन सरिता देवी के मुकाबले के दौरान आई जिन्होंने एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी की है. उन्हें श्रीलंका की एक अन्य प्रतिद्वंद्वी एम विदुषिका प्रबाधी की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा.

Advertisement

जूडो में भारतीय खिलाड़ियों ने आज दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते. अवतार सिंह ने पुरुषों के अंडर 90 वर्ग में अफगान प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद इस्माइल काकर को हराकर पीला तमगा जीता. दूसरी ओर पूजा ने महिलाओं के अंडर 70 वर्ग में पाकिस्तान की बीनिश खान को 3.03 मिनट में. महिलाओं के अंडर 78 वर्ग के फाइनल में अरुणा को पाकिस्तान की फौजियो मुमताज ने पराजित किया. पुरुषों के 100 किलो वर्ग में शुभम कुमार को पाकिस्तान के शाह हुसैन शाह ने एक मिनट 29 सेकंड ने हराया. भारतीय जूडो खिलाड़ियों ने नौ गोल्ड, तीन सिल्वर मेडल जीते. पाकिस्तान दूसरे और नेपाल तीसरे स्थान पर रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement