T20: बेयरस्टो की तूफानी पारी से इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को दी शिकस्त

कोरोना वायरस महामारी के कारण ब्रेक के बाद दक्षिण अफ्रीका में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था. जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाई.

Advertisement
Jonny Bairstow and Ben Stokes (Getty) Jonny Bairstow and Ben Stokes (Getty)

aajtak.in

  • केपटाउन,
  • 28 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • इंग्लैंड इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर
  • तीन टी20 मैचों की सीरीज में हासिल की बढ़त
  • बेयरस्टो की धमाकेदार पारी ने जीत दिलाई

जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत दिलाई. दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट पर 179 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 4 गेंदें बाकी रहते 5 विकेट पर 183 रन बनाए. बेयरस्टॉ ने आखिरी ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर क्रमश: चौका और छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.

Advertisement

कोरोना वायरस महामारी के कारण ब्रेक के बाद दक्षिण अफ्रीका में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था. इंग्लैंड ने केपटाउन में खेले गए इस मैच की जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़ते हासिल कर ली है. अगला मैच 29 नवंबर को खेला जाएगा.  

दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर दबदबा बनाए रखा था, लेकिन बूरान हेंडरिक्स के डाले 17वें ओवर में बेयरस्टो और कप्तान इयोन मॉर्गन ने 28 रन बना डाले. इसी ओवर से मैच का नक्शा बदल गया. इंग्लैंड को इस ओवर से पहले 24 गेंदों में 51 रन चाहिए थे, लेकिन इसके बाद 18 गेंदों में 23 रनों की जरूरत थी.

मॉर्गन अगले ओवर में लुंगी नगिदी की गेंद पर मिडविकेट में कैच दे बैठ. इसके बावजूद बेयरस्टो ने संयम बनाए रखकर फिनिशर की भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े. इससे पहले इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में सैम कुरेन ने 28 रन देकर 3 विकेट लिये.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement