गांगुली vs जय शाह: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा में होगा 'मुकाबला'

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम सभा बैठक (AGM) अहमदाबाद में 24 दिसंबर को होगी. इससे पहले बुधवार को यहां सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में एक फ्रेन्डली मैच खेला जाएगा.

Advertisement
Sourav Ganguly vs Jay Shah (File) Sourav Ganguly vs Jay Shah (File)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • BCCI की वार्षिक आम सभा बैठक अहमदाबाद में 24 दिसंबर को
  • इससे पहले मोटेरा स्टेडियम में एक फ्रेन्डली मैच खेला जाएगा
  • दोस्ताना मैच में अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह आमने-सामने होंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम सभा बैठक (AGM) अहमदाबाद में 24 दिसंबर को होगी. इससे पहले बुधवार को यहां सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में एक फ्रेन्डली मैच खेला जाएगा. बीसीसीआई के इलेक्टोरल बोर्ड मेंबर इस मैच में शामिल होंगे.

इस दोस्ताना मैच में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की टीमें आमने-सामने होंगी. विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच टेनिस बॉल से खेला जाएगा, ताकि इस नए स्टेडियम की पिच से लेकर ग्राउंड तक को परखा जा सके.    

Advertisement

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ 24 फरवरी से होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट मैच की मेजबानी नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम करेगा. यह चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट होगा. इसके अलावा इंग्लैंड सीरीज का चौथा टेस्ट (4-8 मार्च) भी यहीं खेला जाएगा. 

एक लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाला मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. दिन-रात्रि टेस्ट के बाद 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के मुकाबले भी अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे. इसी स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम आयोजित हुआ था. 

Ahmedabad's new Motera stadium

देखें: आजतक LIVE TV 

गुरुवार को अहमदाबाद में होने वाली वार्षिक आम सभा बैठक में दो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी को शामिल करने का मुद्दा सबसे प्रमुख होगा. घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत पर भी चर्चा की जाएगी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 10 टीमों की भागीदारी की मंजूरी मिल सकती है.

Advertisement

गौतम अडानी और संजीव गोयनका (पूर्व फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के मालिक) टीमों को खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले कुछ सबसे बड़े नामों में शामिल हैं. एजीएम में बीसीसीआई निर्वाचक मंडल के 28 सदस्य उपस्थित रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement