बीजिंग ओलंपिक में भाग लेने वाले छह पदक विजेताओं समेत नौ एथलीट डोपिंग में सकारात्मक पाए गए

एक बार फिर डोप टेस्ट की वजह से ओलंपिक खेलों में छह पदक विजेताओं समेत नौ एथलीटों को अयोग्य ठहरा दिया गया है. डोप के नमूने की दोबारा जांच में विफल रहने के बाद इन एथलीटों से 2008 बीजिंग ओलंपिक में जीते गए मेडल्स वापस लिए गए हैं.

Advertisement
2008 में बीजिंग में हुए थे ओलंपिक गेम्स 2008 में बीजिंग में हुए थे ओलंपिक गेम्स

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

एक बार फिर डोप टेस्ट की वजह से ओलंपिक खेलों में छह पदक विजेताओं समेत नौ एथलीटों को अयोग्य ठहरा दिया गया है. डोप के नमूने की दोबारा जांच में विफल रहने के बाद इन एथलीटों से 2008 बीजिंग ओलंपिक में जीते गए मेडल्स वापस लिए गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने एथलीटों पर ताजा प्रतिबंधों की घोषणा अपने फैसले में की. इन एथलीटों के भंडारित नमूने डोप में सकारात्मक पाए गए, जब सुधरे हुए तरीके से उसकी दोबारा जांच की गई.

Advertisement

चार एथलीटों से सिल्वर मेडल छीन लिया गया जबकि दो एथलीटों से ब्रॉन्ज मेडल छीना गया. ये पदक वेटलिफ्टिंग, कुश्ती और महिलाओं के स्टीपलचेज में जीते गए थे.

सभी छह एथलीट पूर्व सोवियत देशों- रूस, बेलारूस, यूक्रेन, उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान से आते हैं और इन सभी के खून के नमूने में प्रतिबंधित स्टेरॉयड की मात्रा पायी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement