अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स 'टॉप सीड ओपन' टेनिस के क्वार्टर फाइनल में हार गईं. 38 साल की शीर्ष वरीय सेरेना को दुनिया की 116वें नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की ही शेल्बी रोजर्स ने 1-6, 6-4 7-6 (5) से मात दी.
अपने करियर में 967 टूर स्तर के मैच खेल चुकीं सेरेना अब तक सिर्फ चार बार शीर्ष सौ से बाहर की खिलाड़ियों से हारी हैं और पिछले 8 साल में तो यह ऐसी पहली हार है. सेरेना ने वीनस विलियम्स को हरा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी
23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना ने कहा ,‘यह जानकर अच्छा लगा. मुझे और बेहतर खेलना होगा.’
वहीं, कोको गॉ ने दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी ओंस जाबेउर को 4-6, 6- 4, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. अब उनका सामना जेनिफर ब्राडी से होगा जिसने मारी बाउजकोवा को 6-1, 6-2 से मात दी.
aajtak.in