सम्बू को गोल्ड जीतने पर 10 लाख रुपये का पुरस्कार
अरुणाचल प्रदेश के गर्वनर जे पी राजखोवा ने दक्षिण एशियाई खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले सम्बू लापुंग को 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की.राज भवन की जारी विज्ञप्ति के अनुसार लापुंग की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए गर्वनर ने कहा कि वह अपनी इस उपलब्धि से आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी.इनपुटः भाषा
Sambu Lapung
अभिजीत श्रीवास्तव