साइना ने ‘व्यस्त’ कैलेंडर के लिए BWF को लगाई 'फटकार'

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने 2018 के नए कार्यक्रम में शीर्ष खिलाड़ियों के लिए कम से कम 12 टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य कर दिया है.

Advertisement
साइना साइना

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने ‘व्यस्त’ अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के लिए बीडब्ल्यूएफ को लताड़ लगाई है, क्योंकि खिलाड़ियों के पास चोटों से उबरने के लिए पर्याप्त समय नहीं है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने 2018 के नए कार्यक्रम में शीर्ष खिलाड़ियों के लिए कम से कम 12 टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य कर दिया है.

साइना ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के उद्घाटन के इतर कहा, ‘बीडब्ल्यूएफ का अगले साल का कार्यक्रम काफी व्यस्त है, यह शीर्ष खिलाड़ियों के लिए सही नहीं है. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मुझे और समय की जरूरत है. मैं लगातार प्रतियोगिताओं में नहीं खेल सकती. मैं सिर्फ हिस्सा ले सकती हूं, लेकिन जीत नहीं सकती.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘पीबीएल के बाद तीन टूर्नामेंट हैं. फिर विश्व चैंपियनशिप से पहले तीन सुपर सीरीज हैं, इसलिए मुझे समझ में नहीं आता कि बीडब्ल्यूएफ ने ऐसा कार्यक्रम तैयार करने का फैसला क्यों किया. यह काफी थकान भरा है, काफी चुनौतीपूर्ण.’ पीबीएल के तीसरे सत्र में अवध वॉरियर्स की ओर से खेलने वाली इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘ मैं अब टूर्नामेंटों पर यकीन नहीं करती, इसलिए कोई टूर्नामेंट या खिताब नहीं, मेरी प्राथमिकता सिर्फ फिटनेस है.’

पीबीएल के तीसरे टूर्नामेंट में आठ टीमें में 80 खिलाड़ी होंगे. इस टूर्नामेंट में विश्व चैंपियनशिप के आठ पदक विजेता और नौ ओलंपिक पदक विजेता हिस्सा लेंगे. यह टूर्नामेंट 23 दिसंबर से 14 जनवरी तक खेला जाएगा. मुकाबले दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद और चेन्नई में होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement