पाकिस्तान क्रिकेट टीम भले ही आईसीसी वर्ल्ड टी20 2016 से पहले खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो लेकिन दक्षिण एशियाई खेलों की आयोजन समिति के सीईओ आर के शर्मा ने कहा कि सरहद पार से 300 से अधिक खिलाड़ियों की सफल मेजबानी से साबित हो गया है कि सुरक्षा चिंता का सबब नहीं है.
सीनियर आईपीएस अधिकारी ने कहा कि सैग खेलों से साबित हो गया है कि भारत आने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘असम और मेघालय में दो सप्ताह तक पाकिस्तान के 300 से अधिक खिलाड़ियों और अधिकारियों की मेजबानी करके हमने साबित कर दिया कि सुरक्षा चिंता का सबब नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘इन खेलों के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. आप पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से उनके अनुभव के बारे में पूछ सकते हैं. शिलांग मैं 23 में से आठ खेलों की स्पर्धाएं हुईं. सभी स्पर्धाओं को लेकर दर्शकों में इतना उत्साह था कि टिकट काफी पहले बिक गए थे.’
शर्मा ने कहा, ‘शिलांग राउंड काफी सफल रहा. दर्शक संख्या भी रिकॉर्ड रही. करीब चार से पांच लोगों ने अलग अलग स्थलों पर मैच देखे.’
इनपुटः भाषा
अभिजीत श्रीवास्तव / BHASHA