पुर्तगाल के कैंसर पीड़ित खिलाड़ी को रोनाल्डो का समर्थन

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी और राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कैंसर की बीमारी से से जूझ रहे उनके हमवतन खिलाड़ी एडु फरेइरा के प्रति समर्थन जताया है

Advertisement
क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्रिस्टियानो रोनाल्डो

अमित रायकवार / IANS

  • लिस्बन,
  • 13 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी और राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कैंसर की बीमारी से से जूझ रहे उनके हमवतन खिलाड़ी एडु फरेइरा के प्रति समर्थन जताया है. एडु ने इस सप्ताह घोषणा कर बताया था कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं. पुर्तगाल की राष्ट्रीय फुटबाल टीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में रोनाल्डो ने फरेइरा के प्रति अपना समर्थन जताया है.

Advertisement

कैंसर ने जूझ रहे एडु फरेइरा से समर्थन में आए रोनाल्डो
फरेइरा का फुटबॉल क्लब बोआविस्ता वर्तमान में पुर्तगाल लीग के पहले डिवीजन में आठवें स्थान पर है. रोनाल्डो ने 19 वर्षीय खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहा कि वह इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में मजबूती दिखाएं. बोआविस्ता क्लब ने फरेइरा की मदद के लिए एक बैंक खाता खोला है, ताकि वह उनके इलाज के लिए धन जमा कर सके. फरेइरा का बोआविस्ता क्लब के साथ अनुबंध 2018 तक है. हालांकि, यह बीमारी उनके करियर में रुकावट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement