ATP वर्ल्ड टूर: रोहन बोपन्ना और दिविज शरण को मिली हार

रोहन बोपन्ना और दिविज शरण हार के बाद एटीपी वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

Advertisement
रोहन बोपन्ना रोहन बोपन्ना

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण हार के बाद एटीपी वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

दूसरे वरीय बोपन्ना और एडुआर्ड रोजर-वेसेलिन को ओपन 13 प्रोवेंस के सेमीफाइनल में मार्कस डेनिएल और डोमिनिक इंगलोट की चौथी वरीय जोड़ी से महज 51 मिनट में 1-6 4-6 से हार मिली.

पीटीआई के मुताबिक फ्रांस के मार्सेले में चल रहे 718,810 यूरो इनामी राशि के हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे.

Advertisement

वहीं अमेरिका में 622,675 डालर की इनामी राशि के डेलरे बीच ओपन में दिविज शरण और स्काट लिप्स्की की गैर वरीय जोड़ी को बेन मैकलाचलान और हुगो निस की तीसरी वरीय जोड़ी से 6-3 3-6 5-10 हार का मुंह देखना पड़ा.

इस तरह लिएंडर पेस और दिविज शरण शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement