ओलंपिक मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक ने की सगाई, उम्र में छोटे हैं मंगेतर सत्यव्रत

रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली रेसलर साक्षी मलिक ने अपने पहलवान ब्वॉयफ्रेंड सत्यव्रत कादियान से सगाई कर ली है. 24 साल की साक्षी ने सत्यव्रत से हरियाणा के रोहतक स्थ‍ित अपने घर पर रविवार को सगाई की.

Advertisement
परिजनों के साथ साक्षी और सत्यव्रत परिजनों के साथ साक्षी और सत्यव्रत

रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली रेसलर साक्षी मलिक ने अपने पहलवान ब्वॉयफ्रेंड सत्यव्रत कादियान से सगाई कर ली है. 24 साल की साक्षी ने सत्यव्रत से हरियाणा के रोहतक स्थ‍ित अपने घर पर रविवार को सगाई की.

अर्जुन अवॉर्ड विजेता हैं सत्यव्रत के पिता
सत्यव्रत के साथ अपने रिश्ते का खुलासा साक्षी सगाई से पहले ही कर चुकी थीं. साक्षी ने मीडिया में सत्यव्रत के बारे में बात की थी. सत्यव्रत के पिता सत्यवान पहलवान अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुके हैं. उन्होंने कहा, यह निजी कार्यक्रम था. सिर्फ लड़के और लड़की के पारिवारिक सदस्यों ने इसमें शिरकत की और यह बहुत बढ़िया रहा.

Advertisement

उम्र में साक्षी से छोटे हैं सत्यव्रत
सत्यव्रत 22 साल के हैं और साक्षी से दो साल छोटे हैं. वह अपने पिता के रोहतक के अखाड़े में ट्रेनिंग करते हैं और 2010 यूथ ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके हैं. दोनों के बीच कुश्ती टूर्नामेंट के दौरान प्यार हुआ. सत्यव्रत के बारे में साक्षी कह चुकी हैं, वह बहुत सहयोग करता है और मेरे सपने को अपना सपना समझता है.

अखाड़े में हुईं आंखें चार
पहलवान सत्यवान ही सत्यव्रत और साक्षी के गुरु हैं. बताया जाता है कि पहलवान सत्यवान के अखाड़े में ही साक्षी और सत्यव्रत पहली बार एक दूसरे से मिले और दोनों के बीच प्यार हुआ. धीरे-धीरे यह प्यार परवान चढ़ता गया और अब इन्होंने जीवनभर साथ रहने का फैसला कर लिया है. रियो ओलंपिक में जाने से पहले दोनों के परिजनों की रजामंदी से उनका रिश्ता तय हो चुका है. साक्षी का कहना है कि सत्यव्रत उनके अच्छे दोस्त हैं, जो कदम-कदम पर उनका हौसला बढ़ाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement