Rio Olympic: अमेरिकी तैराक कैटी लेडेकी ने 400 मीटर में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमेरिका की युवा तैराक कैटी लेडेकी ने रियो ओलंपिक 2016 में महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी के फाइनल में विश्व रिकार्ड बनाया, और मेडल पर कब्जा जमाया.

Advertisement
अमेरिकी तैराक कैटी लेडेकी ने रियो ओलंपिक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया अमेरिकी तैराक कैटी लेडेकी ने रियो ओलंपिक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

अमित रायकवार / IANS

  • रियो डी जेनेरियो,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

अमेरिका की युवा तैराक कैटी लेडेकी ने रियो ओलंपिक 2016 में महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी के फाइनल में विश्व रिकार्ड बनाया, और मेडल पर कब्जा जमाया. युवा 19 साल की लेडेकी ने 400 मीटर की दूरी पूरी करने में सिर्फ, तीन मिनट 56.46 सेकेंड का समय लिया और अपने ही पूर्व विश्व कीर्तिमान में सुधार किया.

लेडेकी ने 2014 में अपने स्पर्धा का विश्व कीर्तिमान बनाया था, जिसमें उन्होंने रियो ओलंपिक में दो सेकेंड से सुधार किया. ब्रिटेन की जैज कार्लिन दूसरे और अमेरिका की लेह स्मिथ तीसरे स्थान पर रहीं. कार्लिन लेडेकी से 4.77 सेकेंड जबकि स्मिथ 5.46 सेकेंड पीछे रहीं. लेडेकी ने सिर्फ 15 साल की उम्र में लंदन ओलंपिक में 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया था. इसके अलावा वो शनिवार को 4 गुणा 100 मीटर रिले स्पर्धा का रजत पदक जीतने वाली अमेरिकी टीम का भी हिस्सा थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement