माराडोना के निधन से शोक में डूबा फुटबॉल जगत, मेसी बोले- डिएगो नाम अमर है

फुटबॉल की दुनिया पर राज करने वाले अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने कहा है कि जिसका नाम डिएगो माराडोना है, वह कभी मर नहीं सकता...

Advertisement
Argentine footballers Lionel Messi and Diego Maradona ( Instagram/Lionel Messi) Argentine footballers Lionel Messi and Diego Maradona ( Instagram/Lionel Messi)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • माराडोना के निधन से मेसी और रोनाल्डो दुखी
  • माराडोना का बुधवार को ब्यूनस आयर्स में निधन
  • ... खेल जगत में शोक की लहर

फुटबॉल की दुनिया पर राज करने वाले अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने कहा है कि जिसका नाम डिएगो माराडोना है, वह कभी मर नहीं सकता क्योंकि डिएगो नाम अमर है. मेसी ने यह बात अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखी.

मेसी अपने देश के महानतम फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को याद कर रहे थे. माराडोना का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से ब्यूनस आयर्स में निधन हो गया. वह 60 साल के थे.

Advertisement

मेसी ने अपने पोस्ट में कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह माराडोना के साथ एक समारोह में काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

मेसी ने अपने संदेश में लिखा, 'अर्जेंटीना के सभी लोगों और फुटबॉल के लिए बहुत ही दुखद दिन. वह हमें छोड़कर चले गए, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा सकते, क्योंकि डिएगो अमर हैं. मैं उस महान इंसान के साथ बिताए गए सभी अच्छे पलों को याद करते हुए उनके परिजनों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. रेस्ट इन पीस'.

... जल्दी चले गए माराडोना

डिएगो माराडोना के निधन से फुटबॉल जगत शोक में है. महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने माराडोना को जादूगर बताते हुए कहा कि वह काफी जल्दी दुनिया से चले गए.

देखें: आजतक LIVE TV 

रोनाल्डो ने ट्वीट किया, 'आज मैंने अपने एक अच्छे दोस्त को अलविदा कह दिया और विश्व ने एक महान जिनियस को. विश्व के सर्वकालिक महान जादूगर. वह जल्दी चले गए, लेकिन अपने पीछे एक विरासत छोड़ गए और एक ऐसा शून्य, जिसे कभी नहीं भरा जा सकता. ईश्वर आपकी आत्म को शांति दे. आप कभी नहीं भुलाए जा सकते.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement