यूरोप दौरा: भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान संभालेंगी रानी

वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद आठवें स्थान पर रही थी.

Advertisement
भारतीय टीम भारतीय टीम

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

फॉरवर्ड रानी पांच सितंबर से शुरू हो रहे भारतीय महिला हॉकी टीम के यूरोप दौरे पर 18 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगी. गोलकीपर सविता उपकप्तान होंगी. टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है, जिनमें डिफेंस में दीप ग्रेस इक्का, सुनीता लाकड़ा, गुरजीत कौर, नवदीप कौर और रश्मिता मिंज होंगी. सविता और रजनी ई. गोलकीपर होंगी, जबकि मिडफील्ड का जिम्मा नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, मोनिका, करिश्मा यादव, लिलिमा मिंज और नेहा गोयल पर होगा. फॉरवर्ड पंक्ति में रानी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, रीना के. और लालरेम्सियामी होंगी.

Advertisement

वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद आठवें स्थान पर रही थी. साल की शुरूआत में टीम ने बेलारूस के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज जीती और कनाडा में विश्व हॉकी लीग के दूसरे दौर में पोडियम पर रही. इसके बाद न्यूजीलैंड से पांच मैचों की सीरीज हार गई. रानी ने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगी कि हमारे प्रदर्शन में गिरावट आई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारा प्रदर्शन बुरा नहीं था. हमने अपनी गलतियों पर मेहनत की है और उनमें सुधार की कोशिश करेंगे.'

टीम : गोलकीपर : सविता (उपकप्तान), रजनी ई.

डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, नवदीप कौर, सुनीता लाकड़ा, रश्मिता मिंज

मिडफील्डर : नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, मोनिका, करिश्मा यादव, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल

फॉरवर्ड : रानी (कप्तान), पूनम रानी, वंदना कटारिया, रीना के , लालरेम्सियामी.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement