स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन-2017 के फाइनल में रोजर फेडरर से पांच सेटों के मैच में हार जाना उनका पिछले साल का सबसे निराशाजनक पल था. उनका कहना है कि उस हार से उन्हें इस साल के पहले ग्रैंड स्लैम में अतिरिक्त प्ररेणा नहीं मिलेगी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को नडाल के हवाले से लिखा है, 'पिछले साल से किसी भी तरह की प्ररेणा लेना असंभव है.' उन्होंने कहा, 'अगर आप ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए सौ फीसदी प्रेरित नहीं हैं, तो आप शायद खेल को पसंद नहीं करते हैं.'
नडाल ने पिछले साल दो ग्रैंड स्लैम- अमेरिकी ओपन और फ्रेंच ओपन के खिताब अपने नाम किए थे. नडाल ने सर्वोच्च वरीयता के साथ शुरुआत करने को लेकर कहा, '20वें स्थान से बेहतर है पहले स्थान से शुरुआत करना, लेकिन हर कोई शून्य से शुरुआत करना चाहता है.
सेंचुरियन टेस्ट के लिए टीम के चयन पर गावस्कर ने उठाए सवाल, कहा- धवन ही बाहर क्यों?
नडाल ने कहा, 'मैं शून्य से शुरुआत करूंगा. यह नया सीजन है, उत्साह से भरा. मुझे उम्मीद है कि मैं फिट रहूंगा और सबसे अहम टेनिस का आनंद उठाऊंगा.'
उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ अपने पहले दौर के बारे में सोच रहा हूं. यह साल का मेरा पहला मैच है. मैं इससे आगे कुछ और नहीं सोचना चाहता. मैं एक-एक दिन के हिसाब से आगे बढ़ूंगा.'
नडाल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में सोमवार को डोमिनिक रिपब्लिक के विक्टर एस्ट्रेला से भिड़ेंगे.
विश्व मोहन मिश्र