सिंधु को कॉमनवेल्थ गेम्स तक फिट होकर पदक जीतने की उम्मीद

सिंधु मंगलवार को गोपीचंद एकेडमी में अभ्यास करते समय चोटिल हो गई थीं, लेकिन स्कैन से पता चला कि उनकी चोट गंभीर नहीं है, जिससे भारतीय दल और उनके प्रशंसकों को बड़ी राहत मिली.

Advertisement
पीवी सिंधु पीवी सिंधु

विश्व मोहन मिश्र

  • हैदराबाद,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले टखने में मोच से परेशान पीवी सिंधु को उम्मीद है कि वह बैडमिंटन की व्यक्तिगत स्पर्धाएं शुरू होने तक फिट हो जाएंगी और उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत इन खेलों में कई पदक जीतने में सफल रहेगा. 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन समारोह 4 अप्रैल को गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया) के करारा स्टेडियम में होगा.

सिंधु मंगलवार को गोपीचंद एकेडमी में अभ्यास करते समय चोटिल हो गई थीं, लेकिन स्कैन से पता चला कि उनकी चोट गंभीर नहीं है, जिससे भारतीय दल और उनके प्रशंसकों को बड़ी राहत मिली.

Advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन स्टार सिंधु बनेंगी भारतीय दल की ध्वजवाहक

22 साल की सिंधु ने पीटीआई से कहा, ‘तैयारियों के लिहाज से मेरे लिए सब कुछ सही चल रहा है. दुर्भाग्य से मेरे टखने में मोच आ गई, लेकिन मुझे लगता है कि खेल शुरू होने तक मुझे फिट हो जाना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि तब तक मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगी.’

सिंधु को चार साल पहले कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था, लेकिन तब से लेकर अब तक काफी कुछ बदल चुका है और वह भारत की चोटी की शटलर है और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार हैं.

उन्होंने कहा, ‘पिछली बार मैंने कांस्य पदक जीता था और इस बार मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं. मैं कोई संख्या नहीं बता सकती, लेकिन निश्चित तौर पर इस बार हम काफी पदक जीतेंगे.’

Advertisement

सिंधु को पता है कि जब वह गोल्ड कोस्ट में कोर्ट पर उतरेंगी, तो उनसे काफी उम्मीदें लगी होंगी, लेकिन वह इसको लेकर किसी तरह का दबाव नहीं बनाना चाहती हैं.

उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में संभावना के बारे में कहा, ‘जिम्मेदारियां बहुत अधिक हैं और हर कोई चाहता है कि मैं जीत दर्ज करूं. मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा और अपना खेल खेलना होगा, तो फिर स्वत: ही आपके अनुकूल होंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement