पंकज आडवाणी का बड़ा कारनामा, जीता 20वां विश्व खिताब

पंकज आडवाणी ने बेहद रोमांचक फाइनल में म्यांमार के नाय थ्वाय ओ को शिकस्त दी. छोटे प्रारूप में यह उनकी खिताबी हैट्रिक है.

Advertisement
पंकज आडवाड़ी -दाएं (फोटो-ट्विटर) पंकज आडवाड़ी -दाएं (फोटो-ट्विटर)

विश्व मोहन मिश्र

  • यांगून,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने गुरुवार को 150-अप प्रारूप में अपना लगातार तीसरा आईबीएसएफ बिलियर्ड्स खिताब जीता, जिससे उनके कुल विश्व खिताबों की संख्या 20 हो गई.

बेंगलुरू के 33 साल के आडवाणी ने बेहद रोमांचक फाइनल में म्यांमार के नाय थ्वाय ओ को हराया. आडवाणी 150-अप प्रारूप में खिताब के तुरंत बाद अब लंबे प्रारूप में भी हिस्सा लेंगे.

Advertisement

आडवाणी ने फाइनल में 6-2 (150-21, 0-151, 151-0, 4-151, 151-11, 150-81, 151-109, 151-0) से जीत दर्ज की. उन्होंने सेमीफाइनल में डेविड कोजियर को 5-0 (150-73, 152-17, 152-8, 151-4, 157-86) से हराया था.

मेजबान देश के लिए भी यह गौरवपूर्ण लम्हा रहा, क्योंकि उसका खिलाड़ी पहली बार खिताबी मुकाबले में खेला. नाय थ्वाय ओ ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बार के चैंपियन माइक रसेल को 5-2 से शिकस्त दी थी.

आडवाणी ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘यह जीत मेरे लिए बेहद विशेष है. यह परफेक्ट 20 है और मुझे खुशी है कि मैं और खिताब जीतने का भूखा हूं. यह सुखद है कि में वर्षों से शीर्ष स्तर पर खेलने में सक्षम हूं.’

छोटे प्रारूप में यह आडवाणी की खिताबी हैट्रिक है. आडवाणी ने 2016 में अपने गृहनगर बेंगलुरू और फिर पिछले साल दोहा में भी यह खिताब जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement