PAK खिलाड़ियों के समर्थन में ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, कहा- खेल को बाकी चीजों से जोड़ना ठीक नहीं

रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक ने कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हिंदुस्तान में खेलने के लिए बुलाना चाहिए. देश में जो भी अंतरराष्ट्रीय खेल हो रहे हों. उनमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हिस्सा लेने के लिए न्योता देना चाहिए.

Advertisement
साक्षी मलिक साक्षी मलिक

पंकज खेळकर / अमित रायकवार

  • मुंबई ,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक ने कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हिंदुस्तान में खेलने के लिए बुलाना चाहिए. देश में जो भी अंतरराष्ट्रीय खेल हो रहे हों. उनमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हिस्सा लेने के लिए न्योता देना चाहिए.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में खेलने के लिए बुलाना चाहिए
साक्षी ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बुलाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि खेल और राजनीति पूरी तरह से अलग है और खिलाड़ियों को किसी भी देश में आने-जाने में कोई मनाही नहीं होनी चाहिए. जब खिलाड़ी कम्पीटीशन के दौरान खिलाड़ी एक साथ होते हैं, बहुत अच्छे लगते हैं.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच है तनाव
उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव का माहौल बना हुआ है. जिसके चलते भारत में होने वाले कबड्डी वर्ल्ड कप के लिए भी पाकिस्तानी टीम को न्योता नहीं दिया गया है. इसके अलावा पाकिस्तान में होने वाली बैडमिंटन सुपर सीरीज में भी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement