ओल्टमैंस ने लापरवाह हरजोत को फटकार लगाई

भारतीय हॉकी टीम के कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने गोलकीपर हरजोत सिंह के सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में कनाडा के खिलाफ लापरवाह तरीके से पेनल्टी कार्नर गंवाने पर नाराजगी जताई.

Advertisement
हॉकी टीम इंडिया के कोच रोलैंट ओल्टमैंस हॉकी टीम इंडिया के कोच रोलैंट ओल्टमैंस

अभिजीत श्रीवास्तव

  • इपोह (मलेशिया),
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

भारतीय हॉकी टीम के कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने गोलकीपर हरजोत सिंह के सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में कनाडा के खिलाफ लापरवाह तरीके से पेनल्टी कार्नर गंवाने पर नाराजगी जताई. भारत ने हालांकि यह मैच 3-1 से जीता.

ओल्टमैंस ने मैच के बाद कहा, ‘उसने आसानी से पेनल्टी कार्नर दे दिया. यह अस्वीकार्य है.’ हरजोत ने हालांकि अच्छा बचाव करते हुए विरोधी टीम के खिलाड़ी की नीची ड्रैग फ्लिक को रोक दिया. उन्होंने कनाडा के कुछ और प्रयास नाकाम किए लेकिन पहले क्वार्टर के अंत में उनकी जगह युवा गोलकीपर आकाश चिक्ते को उतार दिया गया.

Advertisement

ओल्टमैंस ने कहा, ‘हरजोत की लापरवाही के कारण मैंने उसे मैदान से हटा लिया. मैं इस तरह की हरकत को माफ नहीं कर सकता.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement