अपने डेब्यू के बाद माफी मांगी इस बॉलर ने, कई साल पहले की थी बड़ी गलती

ओली रॉबिन्सन के लिए इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए दो विकेट लेने की खुशी का दिन होना चाहिए था, लेकिन इसकी बजाए वह अपने क्रिकेट करियर के सबसे बड़े दिन को गलत कारणों के लिए याद किए जाएंगे. 

Advertisement
Ollie Robinson (Getty) Ollie Robinson (Getty)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • 2012 से 2014 तक लिंगभेद और नस्लवाद से जुड़े अपने कई ट्वीट के लिए माफी मांगी
  • रॉबिन्सन ने कहा- मुझे अपने कृत्यों पर बेहद खेद है और मैं शर्मसार हूं

टेस्ट क्रिकेट खेलना हर गेंदबाज का सपना होता है. तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के लिए टेस्ट मैच खेलने का अरमान पूरा हुआ. रॉबिन्सन के लिए इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए दो विकेट लेने की खुशी का दिन होना चाहिए था, लेकिन इसकी बजाए वह अपने क्रिकेट करियर के सबसे बड़े दिन को गलत कारणों के लिए याद करेंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन का खेल समाप्त होने के तुरंत बाद इस 27 साल के तेज गेंदबाज ने जब 2012 से 2014 तक लिंगभेद और नस्लवाद से जुड़े अपने कई ट्वीट के लिए माफी मांगी, तो उनकी आंखें छलछला गईं. रॉबिन्सन को टीम में शामिल किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर ये ट्वीट चर्चा का विषय बन गए थे.

Advertisement

रॉबिन्सन ने कहा, 'मुझे अपने कृत्यों पर बेहद खेद है और मैं इस तरह की टिप्पणियां करने पर शर्मसार हूं.' उन्होंने पहले आधिकारिक प्रसारक और फिर अन्य मीडिया के लिए यह बयान पढ़ा.

इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं तब विचारशून्य और गैरजिम्मेदार था और तब मेरी मनोदशा जैसी भी रही हो, मेरा काम माफी योग्य नहीं था.'

रॉबिन्सन ने कहा कि उन्होंने ये ट्वीट तब किए थे, जब वह अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहे थे क्योंकि इंग्लिश काउंटी यॉर्कशायर ने उन्हें किशोरावस्था में बाहर कर दिया था.

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं नहीं जानता कि ये ट्वीट अब भी मौजूद हैं. मैं हर किसी से माफी मांगना चाहता हूं. मुझे इस पर बहुत खेद है.'

रॉबिन्सन जब मैदान पर थे, तब सोशल मीडिया पर इन ट्वीट को साझा किया जा रहा था. उन्होंने इस दौरान 50 रन देकर दो विकेट लिये. उन्होंने टॉम लाथम और रॉस टेलर को पवेलियन की राह दिखाई.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आज मैदान पर मेरे प्रदर्शन और इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट पदार्पण को लेकर चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन अतीत के मेरे व्यवहार ने इस पर पानी फेर दिया.' रॉबिन्सन ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में मैंने अपनी जिंदगी को बदलने के लिए काफी कड़ी मेहनत की. अब मैं परिपक्व हो गया हूं.'

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि उनके पास यह, 'बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं कि मैं इससे कितना निराश हूं कि इंग्लैंड के एक क्रिकेटर ने इस तरह के ट्वीट किए थे.'

उन्होंने कहा, 'कोई भी ​व्यक्ति विशेषकर महिला या अश्वेत व्यक्ति इन शब्दों को पढ़ने के बाद क्रिकेट और क्रिकेटरों के लिए जो छवि अपने दिमाग में बनाएगा वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.'

रॉबिन्सन ने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि 8 साल पहले जो कुछ हुआ उससे मेरे साथियों और ईसीबी के प्रयासों को कम करके आंका जाए क्योंकि उसने व्यापक पहल आौर प्रयासों के साथ सार्थक कार्रवाई जारी रखी है, जिसका मैं पूर्ण समर्थन करता हूं.'

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन रॉबिन्सन ने टॉम लाथम (23) को बोल्ड कर अपना पहला टेस्ट विकेट लिया. इसके बाद रॉबिन्सन ने अनुभवी रॉस टेलर (14) को भी पवेलियन की राह दिखाई. पहले दिन की खेल की समाप्ति तक न्यूजीलैंड ने 246/3 रन बना लिए थे. डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे ओपनर डेवोन कॉनवे 136 और हेनरी निकोल्स 46 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement