नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स: मंत्रालय ने समय सीमा 22 जून तक बढ़ाई, नामांकन में मिली ये रियायत

खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन जमा करने की तारीख 22 जून तक बढ़ा दी है. नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का बुधवार को आखिरी दिन था.

Advertisement
हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ये पुरस्कार दिए जाते हैं. हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ये पुरस्कार दिए जाते हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन जमा करने की तारीख 22 जून तक बढ़ा दी है. नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का बुधवार को आखिरी दिन था, लेकिन समय सीमा बढ़ा दी गई. इसके साथ ही प्रक्रिया में भी रियायत दी गई है.

कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में प्रस्तावक मिलने में होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर खिलाड़ियों को स्वयं के नामांकन की अनुमति भी दे दी है.

Advertisement

मंत्रालय के एक सर्कुलर में कहा गया, ‘हमने पुरस्कार योजना में अधिकारियों या व्यक्तियों की अनुशंसा पर भेजे गए आवेदन ही जमा करने का नियम खत्म कर दिया है. फॉर्म में इस हिस्से को खाली छोड़ा जा सकता है.’

रोहित शर्मा को मिल सकता है खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड के लिए धवन-ईशांत नामित

मंत्रालय ने महामारी के कारण इस साल सिर्फ ई-मेल से आवेदन मंगवाए थे. खेल पुरस्कार आवेदन के नियमों के तहत वे ही आवेदन मान्य होते हैं जिनके लिए राष्ट्रीय महासंघ, खेल बोर्ड या पूर्व पुरस्कार विजेताओं ने अनुशंसा की हो.

अब रियायत के बाद वे खिलाड़ी भी आवेदन कर सकेंगे, जिनके नाम राष्ट्रीय खेल महासंघ ने नहीं भेजे हैं और उन्हें पूर्व विजेताओं से समर्थन भी हासिल नहीं है. हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ये पुरस्कार दिए जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement