टोरंटो मास्टर्स: नडाल ने सिटसिपास को हरा रोजर्स कप पर किया कब्जा

राफेल नडाल ने 2018 में पांचवें खिताब पर कब्जा किया है. 32 साल के नडाल ने इस सीजन में अब तक 40 सिंगल्स मुकाबले जीते हैं और महज तीन गंवाए हैं.

Advertisement
नडाल (दाएं) और सिटसिपास (getty) नडाल (दाएं) और सिटसिपास (getty)

विश्व मोहन मिश्र

  • मॉन्ट्रियल,
  • 13 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने रोजर्स कप टूर्नामेंट (टोरंटो मास्टर्स) का खिताब अपने नाम किया है. नडाल ने फाइनल में ग्रीस के 20 साल के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास को मात दी.

स्पेन के दिग्गज नडाल ने बर्थडे ब्वॉय स्टेफानोस को खिताबी मुकाबले में 6-2, 7-6 (7-4) से हराया. यह मुकाबला महज 1 घंटे 45 तक चला. इसके साथ ही नडाल ने करियर का 80वां खिताब अपने नाम किया.

Advertisement

स्टेफानोस ने फाइनल तक का सफर तय करने के लिए शीर्ष-10 में शामिल खिलाड़ियों डोमिनिक थिएम, नोवाक जोकोविच और एलेक्जेंडर ज्वेरेव को मात दी, लेकिन वह खिताब हासिल करने से चूक गए.

सिनसिनाटी मास्टर्स से हटे नडाल

नडाल ने खिताबी जीत के बाद बयान में कहा कि फिटनेस बनाए रखने के लिए उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव का फैसला किया है. नडाल ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए दुख है कि मैं इस साल सिनसिनाटी में नहीं खेलूंगा.’ उल्लेखनीय है कि इस महीने होने वाले अमेरिकी ओपन की तैयारी के लिए वह अगले हफ्ते होने वाले एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स से हट गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement