IPL: गेंदबाजों के प्रदर्शन से रोहित गदगद, पर बल्लेबाजों के लिए ऐसा कहा

मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 9वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर 13 रनों से जीत दर्ज की. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाजी के समय बीच के ओवरों में अच्छा करना होगा.

Advertisement
Hardik Pandya affected 2 crucial run-outs for Mumbai Indians (PTI) Hardik Pandya affected 2 crucial run-outs for Mumbai Indians (PTI)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST
  • मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 13 रनों से जीत दर्ज की
  • इस सीजन में सनराइजर्स को झेलनी पड़ी लगातार तीसरी हार

मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 9वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर 13 रनों से जीत दर्ज की. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाजी के समय बीच के ओवरों में अच्छा करना होगा.

शनिवार को चेन्नई में मैच के बाद उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘गेंदबाजी इकाई ने शानदार प्रदर्शन किया. हमें पता था कि यह आसान (सनराइजर्स के लिए रन का पीछा करना) नहीं होगा. जब आपके पास ऐसी पिच हो और गेंदबाज योजना के मुताबिक गेंदबाजी करें, तो कप्तान के तौर पर आपका काम आसान हो जाता है.’

Advertisement

मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवरों में पोलार्ड की 22 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी के दम पर पांच विकेट पर 150 रन बनाने के बाद हैदराबाद को 137 रन पर ऑल आउट कर दिया. रोहित ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन उन्हें बीच के ओवरों में और बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा था कि इस पिच पर यह स्कोर अच्छा है. दोनों टीमों ने पावर प्ले का फायदा उठाया. हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं. उनकी टीम में राशिद और मुजीब जैसे गेंदबाज थे, जिनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था. पिच धीमी होती जा रही थी और ऐसे में स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था.’

मैन ऑफ द मैच पोलार्ड ने कहा आखिरी के ओवरों में बने रन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, ‘हमें आखिरी ओवरों में और अधिक रन बनाने का तरीका ढूंढना होगा. मैंने कुछ अतिरिक्त जुटाए, जिसने टीम को मदद की. ऐसी पिचों पर अगर आपके पास कम गेंदें खेलने के लिए हो स्थिति मुश्किल होती है. लेकिन हम ऐसी परिस्थितियों का अभ्यास करते हैं.’

Advertisement

वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने कहा, ‘ऐसी जीत से आत्मविश्वास बढ़ता है और मुझे अपना काम करने की खुशी है.’ सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है. कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि जॉनी बेयरस्टो का हिट विकेट और उनका रन आउट होना टीम को महंगा पड़ा.

उन्होंने कहा, ‘पता नहीं कैसी प्रतिक्रिया दें. हम दोनों जम चुके थे, मेरा रन आउट होना, जॉनी का हिट विकेट होना और बीच के ओवरों में कुछ खराब शॉट से यह साफ हो गया अगर दो जमे हुए बल्लेबाज आखिर तक नहीं रहे तो आप मैच नहीं जीत सकते.’

उन्होंने कहा इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था, लेकिन बल्लेबाजों ने अच्छा नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘ऐसे लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, हमारी बल्लेबाजी खराब रही. अगर आप साझेदारी करते हैं और एक जमा हुआ बल्लेबाज आखिरी तक रहता है, तो आप 150 रनों के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. बीच के ओवरों में चतुराई से खेलना होगा.’

उन्होंने उम्मीद जताई की अनुभवी केन विलियमसन चोट से उबर कर जल्दी टीम से जुड़ेंगे. वॉर्नर ने कहा, ‘मैंने फिजियो से बात की है और विलियमसम चोट से अच्छे से उबर रहे हैं. जब वह तैयार होंगे, तो उन्हें मौका मिलेगा.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement