विवाद के बाद ओजिल ने लिया जर्मन टीम छोड़ने का फैसला

ओजिल ने कहा,‘इस फोटो के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी..'

Advertisement
यही तस्वीर हुई थी वायरल यही तस्वीर हुई थी वायरल

विश्व मोहन मिश्र

  • बर्लिन,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप एर्डोगन के साथ तस्वीर खिंचवाने को लेकर हो रही आलोचना के बाद मेसुत ओजिल ने जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम छोड़ने का फैसला किया है.

ट्विटर पर सिलसिलेवार बयान में आर्सनल के इस स्टार ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने का ऐलान किया.

उसने जर्मन फुटबॉल महासंघ, उसके अध्यक्ष, प्रशंसकों और मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि तुर्की मूल के लोगों से उनके बर्ताव में दोहरे मानदंड और नस्लवाद की बू आती है.

Advertisement

एर्डोगन, ओजिल और मैनचेस्टर यूनाइटेड के इके गुंडोगन की दो महीने पहले लंदन में हुई मुलाकात के बाद तस्वीर वायरल हुई थी, जिससे जर्मनी में हंगामा मच गया.

जर्मनी के कुछ राजनेताओं ने ओजिल और गुंडोगन की जर्मनी के प्रति वफादारी पर संदेह जताया था. उन्होंने यह तक कहा था कि विश्व कप के लिए इन्हें टीम में नहीं रखा जाना चाहिए.

ओजिल ने कहा,‘इस फोटो के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी. मैं अपने परिवार के देश के शीर्ष नेता के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहा था.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement