यूथ ओलंपिक: निशानेबाज मेहुली को 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर

मेहुली घोष क्वालिफाइंग में 628.8 अंक बनाकर शीर्ष पर रही थीं. वह दस मीटर एयर राइफल में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से चूक गईं.

Advertisement
अभिनव बिंद्रा के साथ मेहुली (ट्विटर) अभिनव बिंद्रा के साथ मेहुली (ट्विटर)

विश्व मोहन मिश्र

  • ब्यूनस आयर्स,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

प्रतिभाशाली मेहुली घोष युवा ओलंपिक खेलों में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से चूक गईं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

मेहुली ने शुरू से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन 24वें और अंतिम शॉट में 9.1 का स्कोर उन्हें भारी पड़ा, जिससे वह स्वर्ण पदक से चूक गईं. उनका कुल स्कोर 248.0 रहा. भारत ने अब तक इन खेलों में कभी स्वर्ण पदक नहीं जीता है. यह 18 साल की भारतीय डेनमार्क की स्टेफनी ग्रुंडसी (248.7) के बाद दूसरे स्थान पर रहीं.

Advertisement

भारत का निशानेबाजी रेंज में दूसरा रजत पदक है. रविवार को तुषार माने पुरुषों की एयर राइफल में दूसरे स्थान पर रहे थे. मेहुली क्वालिफाइंग में 628.8 अंक बनाकर शीर्ष पर रहीं. फाइनल में उनके और स्टेफनी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन आखिर में डेनमार्क की निशानेबाज स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही. निशानेबाजी में मनु भाकेर और सौरभ चौधरी पर भी भारत की निगाहें टिकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement