सैग खेलों में पदक जीतने वालों को नकद पुरस्कार देगी ओडिशा सरकार

12वें दक्षिण एशियाई खेलों में जो खिलाड़ी पदक जीत रहे हैं उन्हें ओडिशा सरकार की ओर से नकद पुरस्कार दिया जाएगा. सरकार स्वर्ण पदक विजेताओं को 50 हजार रुपये, रजत पदक विजेता को 40 हजार रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 30 हजार रुपये इनाम के तौर पर देगी.

Advertisement
सभी पदक विजेताओं को दिया जाएगा इनाम सभी पदक विजेताओं को दिया जाएगा इनाम

प्रियंका झा

  • भुवनेश्वर,
  • 16 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

ओडिशा सरकार ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में पदक जीतने वालों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ओडिशा सरकार राज्य और राज्य के बाहर सभी विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देगी.

स्वर्ण जीतने वालों को 50 हजार का इनाम
राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सुदम मरांडी ने कहा कि व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 50 हजार, 40 हजार और 30 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य के उन सभी खिलाड़ियों में प्रत्येक को 15 हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा जिन्होंने इन खेलों में हिस्सा लिया .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement