कोरोना इफेक्ट: बॉक्सर मेरीकॉम ने बरती लापरवाही, जानिए क्या है मामला

मेरीकॉम 13 मार्च को जॉर्डन से एशिया-ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर खेल कर लौटी हैं और उन्होंने 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में शिरकत की थी.

Advertisement
इस तस्वीर में मेरीकॉम भी हैं इस तस्वीर में मेरीकॉम भी हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

  • जॉर्डन से लौटीं मेरीकॉम सेल्फ-आइसोलेशन में
  • ... लेकिन इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत की

कोरोना वायरस की भयंकर स्थिति के बीच भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज और राज्य सभा सांसद मेरीकॉम ने विदेश से लौटने के बाद 14 दिन के एकांतवास के नियम को धता बताते हुए राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज में हिस्सा लिया. मेरीकॉम 13 मार्च को जॉर्डन से एशिया-ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर खेल कर लौटी हैं और उन्होंने 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में शिरकत की थी.

Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो चार फोटो ट्वीट की गई हैं उनमें से एक में मेरीकॉम भी हैं. इन फोटों के कैप्शन में लिखा है, 'राष्ट्रपति कोविंद ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सांसदों के लिए राष्ट्रपति भवन में ब्रेकफास्ट का आयोजन किया था.'

इसी दिन भारतीय जनता पार्टी के सांसद दुष्यंत सिंह भी कोरोना वायरस से पीड़ित गायिका कनिका कपूर से मिले थे और वह भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद थे.

भारतीय टीम के मुक्केबाजी कोच सैंटियागो नीव ने शुक्रवार को ही आईएएनएस से कहा था कि भारतीय टीम के खिलाड़ी जॉर्डन से लौटने के बाद 14 दिन के एकांतवास में हैं.

नीव ने कहा, 'हमने 10 दिनों के आराम के बारे में सोचा था, लेकिन अब यह 14 दिन का हो गया. इसलिए 10 दिन बाद मैं ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाऊंगा और उन्हें भेजूंगा. इस पीरियड के बाद अगर स्थिति दो सप्ताह में नहीं बदलती है तो हम इसी तरह अपना अभ्यास जारी रखेंगे.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- स्टार बॉक्सर मेरीकॉम अपने घर में 'कैद', बताया- कैसे कट रहा समय

इस पर मेरीकॉम ने कहा, 'जब से मैं जॉर्डन से आई हूं तब से मैं घर में हूं. मैंने सिर्फ राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और दुष्यंत से मिली नहीं और न ही उनसे हाथ मिलाया. जॉर्डन से लौटने के बाद मेरा एकांतवास खत्म हो गया. लेकिन मैं तीन-चार दिन के लिए घर जा रही हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement