T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटा ये इंग्लिश बॉलर, धीमी यॉर्कर को बनाएगा अपना हथियार

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने खुलासा किया कि वह धीमी यॉर्कर में महारत हासिल करने पर काम कर रहे हैं, ताकि वह इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय पिचों के लिए तैयार रहें.

Advertisement
Mark Wood in action (@BCCI) Mark Wood in action (@BCCI)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • धीमी यॉर्कर में महारत हासिल करने पर काम कर रहे मार्क वुड
  • भारत में होने वाले टी20 WC में अब केवल 7 महीने बचे हैं
  • वुड को भारतीय पिचों पर धीमी गेंद की अहमियत महसूस हुई

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने खुलासा किया कि वह धीमी यॉर्कर में महारत हासिल करने पर काम कर रहे हैं, ताकि वह इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय पिचों के लिए तैयार रहें.

31 साल के वुड अपनी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों को भयभीत करने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के साथ खेलने पर उन्हें भारतीय पिचों पर धीमी गेंद की अहमियत महसूस हुई.

Advertisement

भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अब केवल 7 महीने का समय बचा है. ऐसे में वुड धीमी यॉर्कर को भी अपना हथियार बनाने की कोशिश में जुट गए हैं.

वुड ने कहा, ‘उनके गेंदबाजों को देखते हुए, जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में शार्दुल ठाकुर के साथ खेला तो मुझे इसका पता चला. वह नई तरह की धीमी गेंद फेंकते हैं. उन्हें देखते हुए और यह यहां कितनी कारगर होती रही है, तो मैं भी इसे अपने खेल में शामिल करने की कोशिश कर रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं अब भी नई चीजें सीखने की कोशिश कर रहा हूं, अपनी यॉर्कर गेंद को धीमा फेंकने का प्रयास कर रहा हूं. हमें विश्व कप में भी यही हालात मिलेंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement