सुआरेज के चार गोल से बार्सिलोना जीता, रोनाल्डो घायल

बार्सिलोना ने ला लिगा में 13 साल में अपने सबसे खराब प्रदर्शन को भुलाकर शानदार वापसी करते हुए लुई सुआरेज के चार गोल की मदद से डिपोर्टिवो ला कोरुना को 8-0 से हराया.

Advertisement
लुई सुआरेज लुई सुआरेज

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

बार्सिलोना ने ला लिगा में 13 साल में अपने सबसे खराब प्रदर्शन को भुलाकर शानदार वापसी करते हुए लुई सुआरेज के चार गोल की मदद से डिपोर्टिवो ला कोरुना को 8-0 से हराया. इवान रेकिटिच, लियोनेल मेस्सी, मार्क बारट्रा और नेमार ने भी एक एक गोल किया.

बार्सिलोना अब अंकतालिका में शीर्ष पर है जबकि चार मैच बाकी हैं. रीयाल मैड्रिड ने एक अन्य मैच में विलारीयाल को 3-0 से हराया. इस जीत के दौरान हालांकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो घायल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement