मेसी ने 730 मिनट खेलने के बाद चेल्सी के खिलाफ दागा पहला गोल

पांच बार विश्व के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए मेसी इससे पहले आठ मैचों में चेल्सी के खिलाफ गोल करने में नाकाम रहे थे.

Advertisement
लियोनेल मेसी लियोनेल मेसी

विश्व मोहन मिश्र

  • लंदन,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

लियोनेल मेसी का चेल्सी के खिलाफ गोल करने का लंबा इंतजार खत्म हुआ. आखिरकार नौवें मैच में चेल्सी के खिलाफ वह अपना पहला गोल दागने में सफल रहे, जिससे उनकी टीम बार्सिलोना ने यह मैच 1-1 से ड्रॉ करवाया. मेसी ने मैच के 75वें मिनट में यह गोल दागा.

पांच बार विश्व के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए मेसी इससे पहले आठ मैचों में चेल्सी के खिलाफ गोल करने में नाकाम रहे थे. उन्होंने आखिर में चेल्सी के खिलाफ 730 मिनट खेलने के बाद अपना पहला गोल किया. यह किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ गोल करने के लिए उनका सबसे लंबा इंतजार है.

Advertisement

चेल्सी को विलियन ने 62वें मिनट में शुरुआती बढ़त दिलाई थी. मेसी ने बार्सिलोना की तरफ से न सिर्फ बराबरी का गोल किया, बल्कि उसे चैंपियंस लीग राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में बेहतर स्थिति में भी पहुंचा दिया.

एक अन्य मैच में थामस मुलेर और राबर्ट लेवानडोवस्की के गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे बेसिकतास को 5-0 से करारी शिकस्त दी.

मेसी का 2006 (चैंपियंस लीग) का ये वीडियो, जिसमें वे चेल्सी के खिलाफ खेलते नजर आ रहे हैं-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement