KXIP की जीत के बावजूद पूरन निराश, कैरेबियाई बल्लेबाज को इस बात का मलाल

दिल्ली कैपिटल्स (CSK) पर किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की शानदार जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे. उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत की राह आसान की.

Advertisement
KXIP: Nicholas Pooran (PTI) KXIP: Nicholas Pooran (PTI)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • निकोलस पूरन की शानदार फिफ्टी से जीता पंजाब
  • दिल्ली पर जीत से पंजाब प्ले ऑफ की रेस में कायम
  • पंजाब की चौथी जीत, 8 अंकों के साथ 5वें स्थान पर

दिल्ली कैपिटल्स (CSK) पर किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की शानदार जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे. उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत की राह आसान की. लेकिन यह कैरेबियाई बल्लेबाज टीम की जीत के बावजूद निराश है. दरअसल, वह टीम को जीत दिलाकर लौटना चाहते थे, लेकिन उन्हें इस बात का मलाल है कि वह पहले ही आउट हो गए.

पंजाब ने शिखर धवन (नाबाद 106) के शतक के बावजूद दिल्ली को 5 विकेट से हराकर खुद को प्ले ऑफ की दौड़ में बनाए रखा है. पूरन ने इस मैच में 53 रन बनाए. पूरन ने 28 गेंदों का सामना कर छह चौके और तीन छक्के लगाए. 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरन का विकेट 125 रनों के स्कोर पर गिरा था. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रनों की बेशकीमती साझेदारी की.

Advertisement

पूरन की बेहतरीन बल्लेबाजी का ही नतीजा था कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के इस सीजन के इस 38वें मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 164/5 रन बनाए थे, जबकि पंजाब ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

मैच के बाद पूरन ने कहा, 'शानदार मैच. हमने कई तरह से सुधार की बात की थी. मैंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन फिनिश नहीं कर सका. यह मेरे लिए निराशाजनक है. हमें अब हर हाल में मैच जीतने होंगे. हमारी टीम अच्छी गेंदबाजी कर रही है. उम्मीद है कि हम आगे भी अच्छा करेंगे.

पंजाब के लिए पूरन के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 32 रन बनाए, जबकि क्रिस गेल ने 13 गेंदों पर दो छक्के और तीन चौके की मदद से 29 रनों की जोरदार पारी खेली.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

इस जीत के बाद पंजाब की टीम 8 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली के खाते में 14 अंक हैं और वह अभी भी टॉप पर है. यह मैच जीतने की स्थिति में दिल्ली की टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई होती. 

मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, 'मैं समझता हूं कि हम 10 रन पीछे रह गए, लेकिन इस मैच से हमें काफी कुछ सीखने को मिला. शिखर की बल्लेबाज सकारात्मक पक्ष रही. तुषार महंगे साबित हुए, लेकिन मुझे यकीन है कि वह वापसी करेंगे.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement