खेलो इंडिया: पूर्व दिग्गज कर रहे खिलाड़ियों की प्रतिभा की पहचान

ये दिग्गज खिलाड़ी प्रतिभा पहचान समिति (टीआईडीसी) के सदस्य हैं. इस समिति में 70 से अधिक अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और खेल रत्न सम्मान पा चुके खिलाड़ी हैं.

Advertisement
खेलो इंडिया स्कूल गेम्स खेलो इंडिया स्कूल गेम्स

अमित रायकवार / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

देश के दिग्गज खिलाड़ियों ने ‘खेलो इंडिया स्कूली खेल’ का समर्थन करते हुए कहा कि इसके पहले सत्र का आयोजन से देश में खेलों के लिए गेम चेंजर होगा. ये दिग्गज खिलाड़ी प्रतिभा पहचान समिति (टीआईडीसी) के सदस्य हैं, जिन्होंने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात की. इन खिलाड़ियों का मानना है कि ये स्कूल खेल में खेलों के लिए गेम चेंजर साबित होंगे.

Advertisement

इस समिति में 70 से अधिक अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और खेल रत्न सम्मान पा चुके खिलाड़ी हैं, जिनमें 2000 में सिडनी ओलंपिक में भारत्तोलन में कांस्य पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी, कई विश्व खिताब जीतने वाली कुंजरानी देवी, हॉकी स्टार जगबीर सिंह, फुटबॉल के दिग्गज आईएम विजयन, मुक्केबाजी के कोच जी एस संधू, ओलंपियन निशानेबाज मनशेर सिंह और कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं.

इन खेलों के दौरान प्रतिभा पहचान करने के लिए यहां पीटी उषा, सुशील कुमार जैसे कई खिलाड़ी मौजूद थे. राठौड़ ने कहा, ‘इन दिग्गज खिलाड़ियों को इससे जोड़ने का मकसद यह है कि हम युवा प्रतिभा की पहचान कर उन्हें 2024, 2028 और आगे होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए तैयार करे.' मल्लेश्वरी ने कहा, ‘जूनियर स्तर पर भारोत्तोलन में बहुत ज्यादा प्रतिभा है, यह अविश्वनीय है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement