'खेलो इंडिया' एंथम लांच, 31 जनवरी से खेलो इंडिया स्कूल गेम्स

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 'खेलो इंडिया' एंथम का अनावरण किया.

Advertisement
खेल मंत्री खेल मंत्री

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

खेलों में व्यापक प्रतिभागिता को बढ़ावा देने तथा उत्कृष्ठता का विकास करने के लिए युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने सोमवार को को एक समारोह में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स 2018 के कार्यक्रम की घोषणा की.

इसके साथ ही इस समारोह में 'खेलो इंडिया' एंथम को भी लांच किया गया. एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले संस्करण की शुरुआत 31 जनवरी से प्रारंभ होगा.

Advertisement

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 'खेलो इंडिया' एंथम का अनावरण किया. इस गीत की अवधारणा ओगिल्वी द्वारा तैयार की गई और इसे लुई बैंक ने तैयार किया.

150 रन बनाते ही कोहली को आई अनुष्का की याद, सगाई रिंग को चूमा

खेलो इंडिया स्कूल गेम्स दिल्ली में जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और एसपीएम स्विमिंग कॉम्प्लेक्स जैसे कई स्थानों पर आयोजित होंगे.

स्कूल गेम्स में 16 खेल विधाएं- तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक्स, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, निशानेबाजी, तैराकी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन एवं कुश्ती आदि शामिल हैं.

नई दिल्ली में 31 जनवरी, 2018 को शाम 5 बजे से इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा और इस कार्यक्रम का समापन 8 फरवरी, 2018 को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement