कश्मीर की रहने वालीं 13 वर्षीय नूर-उल-हया ने देश का नाम रोशन करते हुए अप्रैल में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में अपना स्थान पक्का कर लिया है. इससे पहले कश्मीर की ही तजमुल इस्लाम ने पिछले वर्ष इटली में जूनियर किक बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता था.
8वीं क्लास की छात्रा नूर-उल-हया ने हाल ही में नेपाल में आयोजित हुए तीन देशों की चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. जिसके आधार पर उनका चयन एशियन चैंपियनशिप में हुआ.
नूर ने मार्शल ऑर्ट एक सेल्फ प्रोटेक्शन के तौर पर सीखा था लेकिन अब उन्हें इसी खेल से प्रसिद्धि भी मिल रही है. नूर के पिता ए.जी. रैना जो कि एक डॉक्टर हैं उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नूर आगे और भी मेडल जीतेंगी और कश्मीर व देश का नाम रोशन करेंगी.
अशरफ वानी