जापान ओपनः भारत की चुनौती खत्म, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में हारे

श्रीकांत 1 घंटे 19 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारे. पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय क्रमश: महिला और पुरुष एकल में हारकर पहले ही बाहर हो चुके हैं.

Advertisement
के. श्रीकांत (getty) के. श्रीकांत (getty)

विश्व मोहन मिश्र

  • टोक्यो,
  • 14 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

किदांबी श्रीकांत को शुक्रवार को तीन गेमों तक चले मैराथन क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जिससे जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई.

अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तरह सातवें वरीय श्रीकांत भी थके हुए लग रहे थे. वह 1 घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में कोरिया के ली डोंग केयून के खिलाफ एक गेम की बढ़त गंवा बैठे, जिससे उन्हें 21-19 16-21 18-21 से पराजय मिली.

Advertisement

पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था. पिछले दौर में उन्होंने हांगकांग के वोंग विंग कि विन्सेंट को सीधे गेम में हराकर एशियाई खेलों की हार का बदला चुकता किया था.

श्रीकांत के बाहर होने से भारतीय खिलाड़ियों का जापान ओपन में अभियान समाप्त हो गया. ओलंपिक पदकधारी और एशियाई खेलों की रजत पदकधारी पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय गुरुवार को क्रमश: महिला और पुरुष एकल में हारकर बाहर हो गए थे.

पुरुष युगल में भी भारतीय खिलाड़ी आगे बढ़ने में असफल रहे. मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल में पस्त हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement