ईशांत शर्मा सहित 29 खिलाड़ियों की अर्जुन पुरस्कार के लिए सिफारिश

ईशांत शर्मा उन 29 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके नाम की सिफारिश मंगलवार को खेल मंत्रालय की पुरस्कार चयन समिति ने इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिए की है.

Advertisement
Senior India speedster Ishant Sharma (Getty) Senior India speedster Ishant Sharma (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा उन 29 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके नाम की सिफारिश मंगलवार को खेल मंत्रालय की पुरस्कार चयन समिति ने इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिए की है. पुरुष रिकर्व तीरंदाज अतनु दास, महिला हॉकी खिलाड़ी दीपिका ठाकुर, क्रिकेटर दीपक हुड्डा और टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण के नाम की सिफारिश भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए की गई है. चयन समिति की बैठक के बाद आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को यह जानकारी दी.

Advertisement

31 साल के ईशांत ने अब तक भारत की तरफ से 97 टेस्ट और 80 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उनके नाम पर 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं.

खेल रत्न पुरस्कार के लिए रोहित शर्मा के नाम की सिफारिश, 3 और प्लेयर भी

यह भी पता चला है कि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और पूर्व विश्व चैम्पियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू को भी समिति का समर्थन मिला है, लेकिन अंतिम फैसला खेल मंत्री किरण रिजिजू पर छोड़ दिया गया है क्योंकि इन दोनों महिला खिलाड़ियों को पूर्व में खेल रत्न पुरस्कार मिल चुका है.

साक्षी को 2016 में रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था, जबकि मीराबाई ने विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 2018 भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के साथ यह पुरस्कार हासिल किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement