कोरोना संक्रमण के चलते आईपीएल-14 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) के अंदर कोरोना के मामलों के सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह फैसला किया. अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी आईपीएल को लेकर बड़ी बात कही है. गांगुली ने गुरुवार को कहा कि आईपीएल 2021 के बचे मैच कब आयोजित होंगे, इस बारे में कहना अभी जल्दबाजी होगी. साथ ही गांगुली ने बायो-बबल के अंदर कोरोना के मामले आने को लेकर भी अपनी बात रखी.
सौरव गांगुली ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता. हमें जो रिपोर्ट मिली है, उसके मुताबिक बायो बबल का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है. यह कैसे हुआ अभी यह कहना बहुत मुश्किल है. देश में कैसे इतने लोग संक्रमित हो रहे हैं, यह कहना भी बहुत मुश्किल है. बोर्ड ने भारत में कई शहरों में आईपीएल 2021 आयोजित करने का निर्णय लिया, क्योंकि उस समय देश में कोरोना के कुछ ही मामले आ रहे थे.
गांगुली ने कहा, 'हमने इंग्लैंड का भारतीय दौरा सफलतापूर्वक आयोजित किया. आईपीएल को यूएई में कराने पर चर्चा की गई थी, लेकिन फरवरी में भारत में कोरोना काफी कम हो गया था. पिछले तीन हफ्तों में कोरोना के मामलों में उछाल आया है, इससे पहले ऐसा कुछ भी नहीं था. इसलिए अब यह कहना बहुत आसान है कि यह टूर्नामेंट केवल एक शहर में आयोजित किया जा सकता था. हमने मुंबई से शुरुआत की और बिना किसी कोरोना मामले के मैच समाप्त हुए. जबकि मुंबई में उस समय कोरोना के काफी मामले आ रहे थे.
सौरव गांगुली ने आगे सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने देशों में सुरक्षित यात्रा का आश्वासन दिया. यह पूछे जाने पर कि क्या बीसीसीआई के पास आईपीएल सीजन को फिर से शुरू करने के लिए कोई विंडो मौजूद है. इस पर गांगुली ने जवाब दिया, 'हम देखेंगे. यह कहना अभी जल्दबाजी होगी.' आईपीएल के 14वें सीजन में 29 मैच ही कराए जा सके, फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाने हैं.
aajtak.in