IPL: दिल्ली कैपिटल्स को झटका, अगले कुछ मैचों से बाहर हुआ ये स्टार क्रिकेटर

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कम से कम एक सप्ताह तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
 Rishabh Pant. Rishabh Pant.

aajtak.in

  • अबु धाबी,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • अय्यर ने कहा- ऋषभ पंत कम से कम एक सप्ताह के लिए बाहर
  • पंत राजस्थान के खिलाफ शुक्रवार को मैच के दौरान चोटिल हुए थे
  • रविवार को पंत के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी उतरे थे

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कम से कम एक सप्ताह तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेल पाएंगे. टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने यह जानकारी दी.

पंत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुक्रवार को मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वह मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को मैच में नहीं खेल पाए थे. दिल्ली की टीम इस मैच में 5 विकेट से हार गई थी.

Advertisement

अय्यर से मैच के बाद पूछा गया कि पंत कब तक खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे, उन्होंने कहा, ‘मुझे इसका पता नहीं. डॉक्टर ने कहा कि उन्हें एक सप्ताह तक विश्राम करना होगा और मुझे उम्मीद है कि वह मजबूत वापसी करेंगे.’

दिल्ली को इस हफ्ते बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है. रविवार को पंत के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट से मात खाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है, 'हमने 10-15 रन कम बनाए. मुझे लगता है कि 175 रनों का स्कोर शानदार होता. मार्कस स्टोइनिस जब आउट हुए तब हमें काफी नुकसान हुआ.' अय्यर ने कहा की टीम को अपनी फील्डिंग पर भी काम करने की जरूरत है.

Advertisement

अय्यर ने कहा, 'यह ऐसी चीज है, जिस पर हमें काम करना है. हमें अपनी फील्डिंग पर काम करना है. कुल मिलाकर उन्होंने हमें हर तरह से मात दी. अगले मैच में हमें अपनी मानसिकता पर भी काम करना है. मुझे लगता है कि हमारे लिए यह जरूरी है कि हम किसी भी चीज को हल्के में न लें. कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है.'

रविवार को दिल्ली ने अबु धाबी में शिखर धवन के नाबाद 69 रनों के दम पर मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था. मुंबई ने सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डि कॉक की 53-53 रनों की पारियों के दम पर यह लक्ष्य 5 विकेट खोकर दो गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement