IPL: मनदीप हुए इमोशनल, बोले- मेरे पिता चाहते थे कि हमेशा नॉट आउट रहूं, ये पारी उनके लिए

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अहम मैच में 66 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बल्लेबाज मनदीप सिंह ने यह अर्धशतक अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया.

Advertisement
Mndeep Singh (PTI) Mndeep Singh (PTI)

aajtak.in

  • शारजाह,
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • मनदीप ने KKR के खिलाफ अहम मैच में 66 रन बनाए
  • मौजूदा आईपीएल में किंग्स पंजाब की लगातार 5वीं जीत
  • इस मैच में क्रिस गेल ने भी 29 गेंदों में 51 रन बनाए

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अहम मैच में 66 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बल्लेबाज मनदीप सिंह ने यह अर्धशतक अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि उनके पिता हमेशा चाहते थे कि वह ‘नॉट आउट’ रहें. शुक्रवार को उनके पिता का निधन हुआ.

मनदीप ने अपना अर्धशतक पूरा होने के बाद नम आंखों से आसमान की ओर देखते हुए चुंबन का इशारा किया. मैच के बाद उन्होंने कहा,‘यह बहुत खास पारी है. मेरे पिता हमेशा कहते थे कि मुझे नॉट आउट रहना चाहिए. यह पारी उनके लिए है. मैं शतक या दोहरा शतक भी बना लूं तो वह पूछते थे कि मैं आउट क्यों हुआ.’

Advertisement

उन्होंने अपनी पारी के बारे में कहा, ‘मेरा काम तेजी से रन बनाने का था, लेकिन मैं उसमें सहज नहीं था. मैंने राहुल (केएल) से कहा कि क्या मैं अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकता हूं और मैच को फिनिश करा दूंगा. उसने मेरा साथ दिया और खुद आक्रामक खेला.’

देखें: आजतक LIVE TV

क्रिस गेल ने भी 29 गेंदों में 51 रन बनाए. मनदीप ने कहा ,‘मैंने क्रिस से कहा कि उन्हें कभी रिटायर नहीं होना चाहिए. वह यूनिवर्सल बॉस हैं. उनके जैसा कोई नहीं.’

केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि उनकी टीम को शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा ,‘जल्दी विकेट गंवाने पर शारजाह में जवाबी हमला जरूरी है. हम अच्छी साझेदारियां नहीं बना सके. हमें 185 या 190 रन बनाने चाहिए थे. लेकिन हम विकेट गंवाते रहे. हमें बाकी दो मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement